उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार चौतरफा घिरी है. यूपी पुलिस भी आलोचना के घेरे में है. पुलिस बदमाशों में खौफ का दावा करती है. सरकार बदमाशों के डर के मारे प्रदेश छोड़कर कहीं अन्य जगह चले जाने के दावे करती है. लेकिन सरकार और पुलिस के दावों को ठेंगा दिखाते हुए बेखौफ बदमाश एक के बाद एक हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
अब यूपी के हरदोई जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या किए जाने की वारदात सामने आई है. घटना टड़ियावां थाना क्षेत्र के कुआंमऊ की है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ने भी मौके का मुआयना कर घटना के संबंध में जानकारी ली है.
बताया जाता है कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के कुआंमऊ गांव में मंगलवार की सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए. तीनों शव घर में ही मिले. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. तीनों एक ही परिवार के हैं. मृतकों में एक महिला भी है.
कहा जा रहा है कि तीनों खाना खाने के बाद सो रहे थे. पुलिस इस हत्याकांड को जमीन विवाद से जोड़कर देख रही है. आशंका जताई जा रही रही है कि सोते समय गला दबाकर हत्या करने के बाद शवों को पत्थरों से कुचला गया है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या गला दबाने के कारण हुई या पत्थरों से कूचकर, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही साफ हो पाएगा.