यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार रात को दर्दनाक हादसा हुआ. हाइवे पर एक बारात में उस वक्त मातम पसर गया जब एक अनियंत्रित कार ने कई बारातियों को रौंद दिया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.
मामला नई मंडी थाना क्षेत्र का है. हादसा उस वक्त हुआ जब दुल्हन कार के सनरूफ पर डांस कर रही थी. इस हादसे के बाद शादी समारोह में कोहराम मच गया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
horrific accident at muzaffarnagar wedding ceremony... pic.twitter.com/gFDLkLWc16
— AMAR (@amar4media) February 17, 2021
बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी चालक मौके से कार छोड़कर फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नई मंडी स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक व्यक्ति का नाम प्रमोद बताया जा रहा है.