scorecardresearch
 

UP: कार के सनरूफ में डांस कर रही थी दुल्हन, बारातियों को रौंदती निकल गई गाड़ी, एक की मौत, कई जख्मी

मामला नई मंडी थाना क्षेत्र का है. हादसा उस वक्त हुआ जब दुल्हन कार के सनरूफ पर डांस कर रही थी. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
मंगलवार रात हुई घटना
मंगलवार रात हुई घटना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घटना नई मंडी थाना क्षेत्र की है
  • पुलिस मामले की जांच कर रही है

यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार रात को दर्दनाक हादसा हुआ. हाइवे पर एक बारात में उस वक्त मातम पसर गया जब एक अनियंत्रित कार ने कई बारातियों को रौंद दिया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

मामला नई मंडी थाना क्षेत्र का है. हादसा उस वक्त हुआ जब दुल्हन कार के सनरूफ पर डांस कर रही थी. इस हादसे के बाद शादी समारोह में कोहराम मच गया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी चालक मौके से कार छोड़कर फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नई मंडी स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक व्यक्ति का नाम प्रमोद बताया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement