scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश: जालौन पुलिस का कमाल, 'मुर्दे' पर दर्ज कर दी मारपीट-धोखाधड़ी की FIR

जालौन में एक मृतक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया. जब मामला ज्यादा तूल पकड़ा तो जिम्मेदार रात के अंधेरे में मृतक के घर पहुंचे और मामले को रफा-दफा करने की गुजारिश करने लगे.

Advertisement
X
मृतक पर ही पुलिस ने दर्ज की एफआईआर (फाइल फोटो)
मृतक पर ही पुलिस ने दर्ज की एफआईआर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने
  • इंस्पेक्टर को किया गया लाइन हाजिर
  • पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश

'पुलिस के डंडे के आगे मुर्दे भी बोलते हैं' यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी. जालौन पुलिस ने इस कहावत को ज्यादा ही सीरियसली ले लिया. जालौन में एक मृतक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया. जब मामला ज्यादा तूल पकड़ा तो जिम्मेदार रात के अंधेरे में मृतक के घर पहुंचे और मामले को रफा-दफा करने की गुजारिश करने लगे.

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला जालौन जिले के शहर कोतवाली उरई का है. जहां पर पुलिस ने एक मुर्दे पर एफआईआर दर्ज कर दी, जबकि एफआईआर में जिस युवक का नाम है, उसने 24 घंटे पहले ही फांसी लगाकर अपनी जान दी थी. मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को लगी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए.

क्या है पूरा मामला

उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर में शनिवार की रात को सागर गुप्ता नाम के एक युवक ने फांसी लगा ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. युवक मर चुका था, लेकिन उसकी पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मृतक पर ही मारपीट व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया.

Advertisement

सागर के परिजनों का कहना है कि उसका प्रेम विवाह हुआ था. खैर मृतक पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जालौन पुलिस सवालों के घेरे में आ गई. जांच के डर से कोतवाल विनोद पांडेय और चौकी इंचार्ज रात के अंधेरे में मृतक के परिजनों के घर पहुंचे और जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ.

वीडियो में वो मामले को निपटाने की गुजारिश करते नजर आएं. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार का कहना है कि 4 सितंबर को एफआईआर को पंजीकृत किया गया था लेकिन एफआईआर स्पंज कर दी गई हैं, फिलहाल कोतवाली उरई के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement