उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा उस वक्त हुआ जब देवी के दर्शन कर भक्त एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. तभी रास्ते में अचानक चालक ट्रेक्टर से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई. जिसकी वजह से 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.
दिल दहला देने वाला यह हादसा झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में हुआ. जानकारी के मुताबिक देवी मां के भक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पंडोखर से झांसी के चिरगांव की ओर जा रही थी. तभी रास्ते में अचानक एक जानवर ट्रैक्टर के सामने आ गया. जिसे बचाते समय चालक ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खो बैठा.
इससे पहले चालक ट्रैक्टर पर नियंत्रण कर पाता ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिसकी वजह से उसमें सवार भक्तों में चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों की मदद से बचाव और राहत कार्य शुरु किया.
इसे भी पढ़ें--- सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों के मंच के पास लटका मिला युवक का शव, हाथ काटकर बैरिकेड से लटकाया
सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया. जहां डॉक्टरों ने 11 लोगों को मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में 7 महिलायें और 4 बच्चे शामिल हैं. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिनका इलाज झांसी मेडिकल कालेज में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः