scorecardresearch
 

कैसरगंज: भाजपा प्रत्याशी करण भूषण के काफिले की कार से कुचलकर 2 की मौत, चालक गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने पीटीआई को बताया कि आरोपी चालक लवकुश श्रीवास्तव (30) को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि दुर्घटना में शामिल एसयूवी कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार करण सिंह के काफिले का हिस्सा थी.

Advertisement
X
आरोपी घटना के बाद कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए (फोटो साभार - X)
आरोपी घटना के बाद कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए (फोटो साभार - X)

कैसरगंज के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के पुत्र और भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिल में शामिल एक कार ने तीन लोगों को कुचल डाला. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. उस कार में सवार लोग दूसरी कार में बैठकर फरार हो गए. जबकि कार चालक को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल एक वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई. करण सिंह कैसरगंज के विवादित सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के पुत्र हैं.

पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

कर्नेलगंज थाने के एसएचओ (SHO) निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार रेहान खान (17) और शहजाद खान (20) को एक स्कूल के पास काफिले में शामिल वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एसएचओ ने बताया कि दोनों को टक्कर मारने वाली एसयूवी इसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रही सीता देवी (60) को भी टक्कर मार दी. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने पीटीआई को बताया कि आरोपी चालक लवकुश श्रीवास्तव (30) को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि दुर्घटना में शामिल एसयूवी कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार करण सिंह के काफिले का हिस्सा थी. एसएचओ ने कहा कि भीड़ ने यह आरोप भी लगाया है कि एसयूवी में सवार लोग क्षतिग्रस्त कार को छोड़कर दूसरे वाहन में भाग गए. 

इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने पीड़ितों के परिजनों के साथ मिलकर सड़क पर जाम लगा दिया और दुर्घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. 

आपको बता दें कि भाजपा ने करण सिंह को कैसरगंज सीट से अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. उनके पिता बृज भूषण पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आपराधिक आरोप है. थाने के एसएचओ ने आगे बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसयूवी के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement