scorecardresearch
 

Kanpur: सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो, कहा- शोरूम मालिक है मेरी मौत का जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक ने आत्महत्या (UP Kanpur suicide) से पहले एक वीडियो बनाया. इस Video में उसने एक वाहन शोरूम के मालिक पर गंभीर आरोप लगाए. वीडियो में उसने कहा कि मेरी मौत का जिम्मेदार शोरूम मालिक है.

Advertisement
X
सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो.  (Representative image)
सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परिजन ने शव रखकर लगाया जाम
  • पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप

यूपी के कानपुर में एक युवक ने (UP Kanpur Before suicide) वाहन शोरूम मालिक से परेशान होकर सुसाइड कर लिया. युवक ने सुसाइड से पहले शोरूम मालिक द्वारा मारपीट का जिक्र कर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. परिजन ने पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया और शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर केस दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

युवक की पत्नी का आरोप है कि शोरूम के मालिक के खिलाफ कई बार हमने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की, जबकि शोरूम मालिक मेरा मकान लिखवाने का दबाव बना रहा था. शोरूम मालिक मौके से फरार हो गया है. 

युवक ने Video में लगाए ये आरोप

चकेरी के सनिगवां के रहने वाले शेखर शुक्ला ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाया. इसमें शेखर ने वाहन शोरूम मालिक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शेखर का आरोप था कि उसने कुछ पैसे बेटे की बीमारी में शोरूम मालिक से लिए थे, जो वापस कर दिए. इसके वावजूद वो और पैसे मांग रहा था. वीडियो में शेखर ने कहा कि मेरी मौत का जिम्मेदार शोरूम का मालिक है. उसके द्वारा मेरे प्लॉट की मांग की जा रही थी. प्लॉट दे देता तो मेरा बच्चा क्या करता.

Advertisement

शोरूम के बाहर शव रखकर लगा दिया जाम

मृतक शेखर शुक्ला के घरवालों ने उसका शव रखकर शोरूम के बाहर जाम लगा दिया है, पत्नी शिवा का आरोप है कि शोरूम के मालिक ने कल पति के साथ जमकर मारपीट की थी. हमने पहले कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी.

पत्नी का आरोप- एक दुकान लिखवा चुका है शोरूम मालिक

कहा जा रहा है कि शेखर का डेढ़ साल का बच्चा है, जिसकी बीमारी में उसने पैसा लिया था. शेखर की पत्नी का आरोप है कि शोरूम मालिक हमारी एक दुकान पहले लिखवा चुका है. वहीं इस मामले में डीसीपी प्रमोद कुमार का कहना है कि मृतक के वीडियो और जो भी सबूत हैं, उनकी जांच की जा रही है. आक्रोशित परिजन को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.

मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR

इस मामले में पुलिस ने वाहन शोरूम मालिक हरिओम के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शेखर ने आत्महत्या से पहले वीडियो वायरल कर हरिओम पर मारने पीटने और जबरन मकान लिखवाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था.

गिरफ्तारी के लिए लगाई गईं कई टीमें

इस मामले में एसीपी मृगांक शेखर का कहना है कि परिजन को समझाकर जाम खुलवा दिया गया है. परिजन की ओर से नामजद एफआईआर लिखाई गई है. आरोपी के शोरूम को भी सील कर दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी हैं.

Advertisement
Advertisement