scorecardresearch
 

UP: कानपुर में डांसर के साथ गैंगरेप, आरोपियों ने वीडियो किया वायरल

कानपुर में डांसर के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है. आरोपियों में डांसर के तीन परिचित देवा सरदार, मोहित और शोभित शामिल हैं जबकि पार्टी में शामिल रहे आठ अज्ञात हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 फरवरी को हुई थी वारदात
  • वीडियो वायरल होने पर FIR

उत्तर प्रदेश के कानपुर में डांसर को कोल्ड ड्रिंक पिला कर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीन नामजद और 8 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. जिनके खिलाफ एफआईआर लिखी गई है, उसमें डांसर के तीन परिचित देवा सरदार, मोहित और शोभित शामिल हैं जबकि पार्टी में शामिल रहे आठ अज्ञात है.

Advertisement

वैसे मामला 6 फरवरी का है लेकिन डांसर ने अपनी एफआईआर अब दर्ज कराई है. डांसर का कहना है कि मैं अपने पति से अलग रहती हूं इसलिए बच्चों को पालने के लिए डांस करती हूं, देवा सरदार नाम का एक युवक मुझे पार्टी में डांस के लिए बुक करके ले जाता था, 6 फरवरी को देवा अपने साथियों शोभित-मोहित के साथ बिठूर के गेस्ट हाउस में गया था.

डांसर ने कहा कि वहां पहले लोग मौजूद थे, वहां पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर मुझे पिलाया गया और मेरे साथ गैंगरेप किया गया, फिर वीडियो बनाया गया, अब वीडियो के सहारे मुझे ब्लैकमेल करके पार्टी में बुलाने का दबाव डाल रहे हैं. डांसर का कहना है कि आरोपियों ने मेरा वीडियो वायरल भी कर दिया है.

डीसीपी ने डांसर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि डांसर अपना मेडिकल नहीं करा रही है फिर भी हम एफआईआर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. एसीपी विशाल पांडे का कहना है कि महिला का आरोपों के मुताबिक उसका गैंगरेप किया गया और वीडियो बनाया गया, आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement