scorecardresearch
 

कानपुरः ग्रुप में आते थे छोटी बहन को उठा ले जाने के मैसेज, परेशान युवक ने लगा ली फांसी

कानपुर देहात के सैथा गांव निवासी कुशल दुबे ने फांसी लगा ली. कुशल बीएससी का छात्र था. उसके परिजनों का कहना है कि गांव में ही रहने वाले तीन युवक भुल्लन, बिट्टी, और धुन्नू परिहार उनके बेटे को मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज भेज कर परेशान कर रहे थे.

Advertisement
X
कुशल दुबे धमकी भरे मैसेज से परेशान चल रहा था
कुशल दुबे धमकी भरे मैसेज से परेशान चल रहा था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मृतक के गांव में ही रहते हैं तीनों आरोपी
  • लगातार ग्रुप में भेजते थे धमकी भरे मैसेज
  • 6 महीने से परेशान चल रहा था कुशल

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में खुदकुशी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ लड़के एक युवक को मोबाइल ग्रुप में जोड़कर उसकी बहन को उठा ले जाने की धमकी भरे मैसेज भेज रहे थे. इसी बात से तंग आकर उस युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को धमकी भरे मैसेज भेजकर कुछ लड़के परेशान कर रहे थे. इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

यह घटना कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र की है. जहां सैथा गांव निवासी कुशल दुबे ने फांसी लगा ली. कुशल बीएससी का छात्र था. उसके परिजनों का कहना है कि गांव में ही रहने वाले तीन युवक भुल्लन, बिट्टी और धुन्नू परिहार उनके बेटे को मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज भेज कर परेशान कर रहे थे. वे लगातार उसे धमकी दे रहे थे. 

गांव के तीन युवक कुशल को परेशान कर रहे थे. उसे धमकी भरे मैसेज भेज रहे थे. कुशल की बहन को लेकर अपशब्द कह रहे थे. परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें--- कभी सूबे के कई जिलों में बोलती थी तूती, अब गुजरात की जेल में बंद है दबंग नेता अतीक अहमद

आरोपी भुल्लन, बिट्टी और धुन्नू परिहार कुशल को गंदे गंदे मैसेज भेज रहे थे. उसे कहा जा रहा था कि तुम्हारा दीपक नहीं जलने देंगे. उसे जिंदा नहीं रहने देंगे. उसकी छोटी बहन के बारे में गलत सलत मैसेज भेजकर उसे तंग किया करते थे. वो इसी बात से परेशान था और उसने मौत को गले लगा लिया. आरोपी कुशल को 6 माह से लगातार परेशान कर रहे थे.

Advertisement

अकबरपुर के पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सैथा गांव में 18 से 20 साल के युवक कुशल दुबे के आत्महत्या कर लेने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसका शव बरामद कर लिया. साथ ही मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें आत्महत्या कर लेने की वजह बताई गई है. कुशल के परिजनों की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अब तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.

(कानपुर देहात से सूरज सिंह की रिपोर्ट)
 

 

Advertisement
Advertisement