scorecardresearch
 

विकास दुबे के डेथ सर्टिफिकेट के लिए भटक रहीं पत्नी रिचा, कहा- अधिकारी झूठे, नहीं हो रही सुनवाई

गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि सीएम योगी उनके मामले को पर्सनल लेकर उन्हें परेशान कर रहे हैं. विकास दुबे की पत्नी ने कहा था, "हमारा परिवार हर जगह भटक रहा है. हमारी सुनवाई नहीं हो रही."

Advertisement
X
रिचा दुबे और अधिकारियों के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है
रिचा दुबे और अधिकारियों के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिचा दुबे ने सरकार पर लगाए थे आरोप
  • कानपुर के अधिकारियों ने दिया था आरोपों का जवाब
  • अब अधिकारियों को झूठा करार दे रही हैं रिचा दुबे

यूपी के चर्चित गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार और उनके अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसका जवाब नगर निगम की तरफ से दिया गया था. इसके बाद अब गुरुवार को फिर से रिचा दुबे ने कानपुर नगर निगम और सरकार पर निशाना साधा. रिचा ने कहा कि अधिकारी झूठ बोल रहे हैं.

Advertisement

रिचा दुबे ने पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि सीएम योगी उनके मामले को पर्सनल लेकर उन्हें परेशान कर रहे हैं. विकास दुबे की पत्नी ने कहा था, "हमारा परिवार हर जगह भटक रहा है. हमारी सुनवाई नहीं हो रही." कानपुर के बिकरू में पिछले साल 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. इसका आरोप विकास दुबे पर लगा था. यूपी पुलिस ने इस हत्याकांड के कुछ दिन बाद विकास दुबे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था.

रिचा दुबे के मुताबिक, "उन्हें बुरी तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. मुझे, मेरे परिवार को हर तरीके से तोड़ा जा रहा है. सीधे सीएम योगी ही मामले को पर्सनल लेकर हमें परेशान कर रहे हैं. आज तक हमें पति का डेथ सर्टिफिकेट नहीं मिला है. किसी से पूछो तो कहते हैं कि ये मुख्यमंत्री योगी का मामला है. कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हम अस्पताल से लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस तक दर-दर भटक रहे हैं." ये आरोप ऋचा दुबे ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में लगाए थे. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- कभी सूबे के कई जिलों में बोलती थी तूती, अब गुजरात की जेल में बंद है दबंग नेता अतीक अहमद

नगर निगम की सफाई
इस मामले पर कानपुर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर अमित सिंह का कहना है कि विकास की मौत का स्थान सचेंडी इलाके में था. पुलिस की टीम उस समय हमारे पास आई थी तो हमने उनको बता दिया था कि विकास का डेथ स्थल हमारे नगर निगम में नहीं आता है. उनका सचेंडी ब्लाक से ही बनेगा. वहीं सचेंडी के एसडीएम अभिराज का कहना है कि हमारे पास उनकी तरफ से कोई एप्लीकेशन नहीं आई है. यहां तक कह दिया गया है कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है.

ये है प्रक्रिया
अधिकारियों ने कहा कि किसी भी शख्स का डेथ व्यक्ति लेने के लिए उसके वारिस को पहले एक डेथ सर्टिफिकेट का फार्म भरना पड़ता है. उसमें सर्टिफिकेट लेने वाले का फोटो, श्मशान घाट की पर्ची और मृतक का आधार कार्ड या आईडी, मेडिकल रिपोर्ट लगाई जाती है. तभी सर्टिफिकेट की प्रक्रिया शुरू होती है. इसके साथ शर्त ये भी है कि अगर डेथ सर्टिफिकेट के लिए 21 दिन के बाद अप्लाई किया जाता है तो उसके लिए एफिडेविट के साथ डीएम का परमीशन दाखिल करना पड़ता है

Advertisement

रिचा दुबे का पलटवार
विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने नगर निगम के जवाब पर कहा कि वो डेथ सर्टिफिकेट नहीं दे रहे हैं. उनके अधिकारी झूठ बोल रहे हैं. जान बूझकर उन्हें अधिकारी परेशान कर रहे हैं. रिया का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए. 

 

Advertisement
Advertisement