scorecardresearch
 

UP: कानपुर में 24 घंटे में तीन रेप, पहले बच्ची फिर नौकरानी और प्रेग्नेंट महिला से दुष्कर्म

Kanpur Rape: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सिर्फ चौबीस घंटे में तीन रेप के मामले सामने आए हैं. पहले एक इंस्पेक्टर ने बच्ची से रेप किया, फिर एक शख्स ने अपनी नाबालिग नौकरानी और काकादेव में करन ने एक प्रेग्नेंट महिला से दुष्कर्म किया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानपुर में 24 घंटे में तीन रेप की घटना
  • तीनों घटनाओं के आरोपी पकड़े गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सिर्फ चौबीस घंटे में तीन रेप के मामले सामने आने से शहर में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. सोमवार रात को काकादेव इलाके में करन नाम के आरोपी ने एक प्रेग्नेंट महिला से ही रेप कर डाला, जिसे मंगलवार रात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

सोमवार रात को ही कल्याणपुर थाने में एक नबालिग नौकरानी से रेप का मामला सामने आया, जिसमें हार्डवेयर दुकानदार शंकर के खिलाफ सोमवार को ही पास्को और रेप की एफआईआर दर्ज हुई. एफआईआर के बाद पुलिस ने शंकर को पकड़ लिया. इंस्पेक्टर कल्याणपुर का कहना है कि एफआईआर दर्ज हो गई है, जांच की जा रही है. 

इसी तरह रविवार रात को पूर्व इंस्पेक्टर दिनेश त्रिपाठी ने अपने किरायेदार की तेरह वर्षीय बच्ची का रेप कर डाला था, जिसकी एफआईआर भी सोमवार को दर्ज करके आरोपी पूर्व इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

24 घंटे में तीन रेप, पुलिस ने साधी चुप्पी

इस तरह रविवार से लेकर सोमवार तक सिर्फ चौबीस घंटे में तीन रेप की घटनाओं से कानपुर की महिलाओं और बच्चियों में एक तरह से दहशत का माहौल बन गया है. इन मामलों पर जब हमने पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो शहर में एक दर्जन से ज्यादा पुलिस अफसर तैनात होने के वावजूद कोई सफाई देने के लिए कैमरे के सामने नहीं आया.

Advertisement

अब तक दर्जनभर रेप और चार महिलाओं की हत्या

कानपूर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद तीन महीने में ही पूरे जिले में अबतक एक दर्जन रेप की घटनाओ के साथ चार महिलाओं की हत्या हो चुकी है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना स्वाभाविक है. 

फिलहाल, कोई भी पुलिस अफसर जवाब देने को तैयार नहीं है. हमने इस मामले में पुलिस कमिश्नर की मीडिया टीम से लेकर पीआरओ तक को फोन किया, लेकिन कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ.

 

Advertisement
Advertisement