scorecardresearch
 

UP: ये रातें, ये मौसम...गाने के साथ सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी, धोखाधड़ी का शिकार हुआ था युवक

दो पन्ने के सुसाइड नोट में युवक ने एक गाने की लाइनों से शुरुआत करते हुए लिखा 'यह रातें, यह मौसम, नदी का किनारा, ये चंचल हवा' जिसके बाद उसने आपबीती लिखते हुए आत्महत्या कर ली.

Advertisement
X
Kanpur news. (प्रतीकात्मक फोटो)
Kanpur news. (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो पन्ने के सुसाइड नोट लिखकर युवक ने की आत्महत्या
  • ठगी के शिकार हुए युवक ने फांसी लगाकर दी जान

यूपी के कानपुर में नौकरी के नाम पर ठगी के शिकार हुए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने कर्ज लेकर नौकरी के लिए 9 लाख रुपये की रकम का इंतजाम किया था. वहीं, उधार देने वालों ने पैसा वापस न करने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था, जिससे परेशान होकर युवक ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली. 

Advertisement

दो पन्ने के सुसाइड नोट में युवक ने एक गाने की लाइनों से शुरुआत करते हुए लिखा 'यह रातें, यह मौसम, नदी का किनारा, ये चंचल हवा' जिसके बाद उसने लिखा कि राज किशोर ने नौकरी के नाम पर उनसे साढ़े तीन लाख रुपये लिए. उसकी पत्नी माया ने भी बातों में फंसाकर तीन लाख और ले लिए.'

उसने आगे लिखा, 'उनके चेले अरविंद ने कल्याण विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ढाई लाख रुपये ले लिए. प्रिय मित्र सूरज गंगवार, जिसके भैया और भाभी पुलिस में हैं. उनसे पांच लाख उधार लिए थे. उधार न दे पाने पर उन्होंने पुलिस का खौफ दिखाकर पूरे परिवार को प्रताड़ित किया. कार भी छीनकर ले गए. उन्होंने राजकिशोर, माया, अरविंद, बाराबंकी के लोकेश और मजहर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.'

Advertisement

मृतक यतीन्द्र तिवारी कल्याणपुर के सत्यम विहार में किराए के मकान में रहता था. वह गुटखा सिगरेट की दुकान से परिवार का गुजारा कर रहा था. तकरीबन एक सप्ताह पहले पत्नी मायके चली गई थी. दो दिन से दरवाजा नहीं खुलने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी.

वहीं, यतीन्द्र की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अभी मौत का कोई स्पष्ट कारण साफ नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी. लेकिन चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी परिजनों ने किसी के खिलाफ अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. 

वेस्ट कानपूर के  डीसीपी संजीव त्यागी ने बताया कि पुलिस को एक लड़के की संदिग्ध अवस्था में शव मिला था. शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है. उसका पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. परिजन जो तहरीर देंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement