उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (UP capital Lucknow) में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां चाचा ने अपने ही 14 माह के भतीजे को फर्श पर पटक-पटक कर मौत (Murder) के घाट उतार दिया. बच्चे की मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. डीसीपी साउथ गोपाल चौधरी ने बताया कि घटना सुबह लगभग 9 बजे की है.
जानकारी के अनुसार, हत्या का आरोपी मनीष वर्मा बच्चे का रिश्ते में चाचा लगता है. मनीष ने बच्चे को रंजिश के कारण बिस्तर से उठाकर घर के बाहर मुख्य गेट की फर्श पर पटक दिया. इसके चलते बच्चे का सिर फूट गया और खून बहने लगा. घटना के बाद तुरंत परिजन बच्चे को अस्पताल ले गए, जहां बच्चे की मौत हो गई.
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कर ली है. डीसीपी गोपाल चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या का आरोपी मनीष दीवानगंज चौराहे के मोड़ के पास खड़ा है. यह सूचना मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाई और मनीष को दीवानगंज मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. विधिक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.
बच्चे के परिजन से पूछताछ करेगी पुलिस
डीसीपी गोपाल चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर बच्चे की हत्या करने वाले के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा मोहनलालगंज थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस बच्चे के परिजन से पूछताछ करेगी कि आखिर किस रंजिश के कारण बच्चे की हत्या की गई. हत्या का आरोपी मनीष फार्मासिस्ट की पढ़ाई कर रहा है. वह नशे का भी आदी है. बच्चे का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.