scorecardresearch
 

लखनऊः 40 हजार के बदले दे रहा था 1 लाख, ऐसे पकड़ा गया जाली नोटों का अंतरराष्ट्रीय तस्कर

यूपी एसटीएफ की टीम ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर दीपक मंडल को त्रिवेंद्रम से गिरफ्तार किया है. वह पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है. दीपक मंडल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाली नोटों की सप्लाई करता है.

Advertisement
X
UP STF ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर दीपक मंडल को त्रिवेंद्रम से गिरफ्तार किया है
UP STF ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर दीपक मंडल को त्रिवेंद्रम से गिरफ्तार किया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी एसटीएफ (STF) को मिली बड़ी कामयाबी
  • एक लाख का इनामी तस्कर दीपक मंडल आया हाथ
  • जाली नोटों का अंतरराष्ट्रीय तस्कर है दीपक मंडल

यूपी एसटीएफ (STF) ने जाली नोटों में शामिल कुख्यात अंतरराष्ट्रीय तस्कर दीपक मंडल गिरफ्तार कर लिया है. शातिर तस्कर दीपक की गिरफ्तारी पर 1 लाख का इनाम था. आरोपी दीपक फेक करेंसी का बड़ा सप्लायर माना जाता है. जिसकी तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ की टीम ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर दीपक मंडल को त्रिवेंद्रम से गिरफ्तार किया है. वह पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है. दीपक मंडल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाली नोटों की सप्लाई करता है.

पता चला है कि दीपक मंडल नदी के रास्ते बांग्लादेश से जाली नोटों की खेप मंगाकर ऑन डिमांड सप्लाई करता था. उसका नेटवर्क उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और केरल समेत कई राज्यों में फैला था. अहम बात ये है कि वो 40000 रुपये के बदले 1 लाख के जाली नोट दे रहा था.

इसे भी पढ़ें--- पंजाब: नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में नहीं मिला मेडल, शूटर ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड 

अब यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट दीपक मंडल को 5 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर प्रयागराज जा रही है. पुलिस को दीपक से ऐसे कई सवाल पूछने हैं, जिनका जवाब जाली नोटों के कारोबार से जुड़े लोगों का खुलासा करेगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement