scorecardresearch
 

लखनऊः जमीन में सोना गड़ा होने का सपना देख खोद डाला पूरा घर, 5 गिरफ्तार

यह घटना लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र की है. जहां ग्राम निजामपुर में अमरजीत साहू अपने परिवार के साथ रहते हैं. अमरजीत साहू के भाई हरिराम साहू को देर रात सपना आया कि उसके भाई अमरजीत के पुराने घर में सोने से भरा घड़ा जमीन में गड़ा हुआ है.

Advertisement
X
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर में सोना गड़े होने का देखा था सपना
  • रात में ही खोद डाला भाई का पूरा घर
  • गांव वालों ने शक होने पर पुलिस को दी सूचना

यूपी की राजधानी लखनऊ में अंधविश्वास का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने सोना निकलाने के चक्कर में अपने भाई का पूरा घर खोद डाला. दरअसल, उस शख्स को रात में सोते वक्त सपना आया था कि उसके भाई के घर में सोना गड़ा हुआ है. इसके बाद वो शख्स अपने 4 दोस्तों को लेकर भाई के घर जा पहुंजा और उसका पूरा घर खोद डाला. गांववालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

यह घटना लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र की है. जहां ग्राम निजामपुर में अमरजीत साहू अपने परिवार के साथ रहते हैं. अमरजीत साहू के भाई हरिराम साहू को देर रात सपना आया कि उसके भाई अमरजीत के पुराने घर में सोने से भरा घड़ा जमीन में गड़ा हुआ है. आरोपी हरिराम साहू ने इस सपने को सच मान लिया और अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर रात में ही अपने भाई का घर खोद डाला.

देखें: आजतक LIVE TV

हालांकि खुदाई देख गांववालों ने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लोगों को अंधविश्वास के चलते यह कृत्य करने पर गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. इससे पहले हरिराम साहू ने पुलिस को बताया कि उसे सोने के संबंध में सपना आया था. तब उसने गुरु जी सहित सबको बुलाया था. सभी ने कहा कि वहां खुदाई की जाए. तब उन्होंने पूरा घर खोद डाला.

Advertisement

एडीशनल डीसीपी साउथ सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को अंधविश्वास के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कारर्वाई की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement