scorecardresearch
 

UP: शराबी युवक ने बुजुर्ग मां को मारापीटा, जीभ काटी और फिर...

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले (UP Mahoba) में एक शराबी युवक ने अपनी मां के साथ बेरहमी से मारपीट की. इसके बाद शराबी युवक ने मां से खाना बनाने को कहा, जब वह घायल हालत में नहीं उठ पाई तो उसने जीभ काट दी. बचाने आए पिता के साथ भी मारपीट की. परिजन जैसे-तैसे बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
शराबी युवक ने बुजुर्ग मां को मारपीट कर किया मरणासन्न. (Representational image)
शराबी युवक ने बुजुर्ग मां को मारपीट कर किया मरणासन्न. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां को बचाने पहुंचे पिता को भी पीटा
  • इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम

यूपी में बुंदेलखंड के महोबा जिले (UP Mahoba) में एक शराबी ने अपनी मां के साथ मारपीट की और जीभ काट दी. बचाने आए पिता को भी पीटा. आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.  पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

यह मामला जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसौरा का है. यहां चंद्रबली और उसकी पत्नी रामप्यारी अपने पुत्र चंद्रशेखर की करतूतों से परेशान रहते थे. आरोपी चंद्रशेखर अक्सर शराब पीकर मां-बाप के साथ मारपीट करता था. कुछ दिन पहले ही अपनी मां के साथ मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और बिस्तर से भी नहीं उठ पा रही थीं.

इसके बाद चंद्रशेखर ने उससे खाना बनाने के लिए कहा लेकिन घायल होने की वजह से काम करने में असमर्थ थीं. इस बात से भड़के  चंद्रशेखर ने ंमारपीट शुरू कर दी और गला दबा दिया. लेकिन उस समय चंद्रशेखर पर मानो कोई हैवान सवार था उसने महिला की जीभ भी काट दी. बीच-बचाव के लिए पिता चंद्रबली को भी उसने मारापीटा.  

डॉक्टर ने किया झांसी रेफर, रास्ते में मौत

 

किसी तरह चंद्रशेखर से चंद्रबली ने पत्नी को छुड़ाया और अस्पताल के लिए भागे.  लेकिन हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन वहां से  डॉक्टरों ने झांसी के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. महोबा के सीओ सदर राम प्रवेश राय ने  बताया कि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement