यूपी के महोबा जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां पड़ोसी से पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पति ने पड़ोसी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, ये मामला महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के भडरा गांव का है. जहां रहने वाले आरोपी पति किशोरी अहिरवार को शक था कि उसकी पत्नी राजकुमारी को पड़ोस में रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति लक्ष्मण अहिरवार ने तंत्र-मंत्र के माध्यम से वशीकरण कर अपने बस में कर लिया है. यही वजह है कि पति किशोरी इस मामले को लेकर मानसिक रूप से बेहद परेशान रहता था.
शनिवार सुबह जब लक्ष्मण अहिरवार घर के दरवाजे में बैठा था. तभी महिला के पति किशोरी ने उस पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हत्याकांड की इस वारदात से गांव में दहशत फैल गई है. वहीं, हत्यारोपी पति ने कत्ल में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी के साथ थाने पहुंच कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.
हत्या की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें