उत्तर प्रदेश में नवरात्र के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में एक शख्स ने मंदिर में अपनी जीभ काट दी तो वहीं अन्य शख्स ने मंदिर में खुद की बलि चढ़ाने की कोशिश की. दोनों ही मामलों में घायलों का इलाज चल रहा है.
एक चौंकाने वाली घटना में, उत्तर प्रदेश के बबेरू इलाके के भाटी गांव के एक मंदिर में एक 22 साल के युवक ने अपनी जीभ काट ली.
बबेरू थाने के एसएचओ जय श्याम शुक्ला ने बताया कि आत्माराम शनिवार को मंदिर पहुंचा. वहां पहुंचकर आत्मा राम ने अपनी जीभ काट दी और भगवान को अर्पित कर दी. 22 साल के युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. पुलिस का कहना है कि उसकी हालत स्थिर है.
पुलिस के बयान के अनुसार, आत्माराम के पिता का कहना है कि उनका बेटा मानसिक रूप से अस्थिर है. वह नवरात्र के व्रत रख रहा था और ऐसा करने के लिए कथित रूप से इस उसे गुमराह किया गया था.
देखें: आजतक LIVE TV
यूपी में इसी तरह की एक और घटना घटी, जब एक 49 साल के व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश के कुरारा इलाके में एक शिव मंदिर में एक बलि की रस्म के तहत खुद की बलि देने की कोशिश की.
रुक्मणि मिश्रा ने शनिवार रात कोटेश्वर मंदिर में चाकू से अपना गला काटने की कोशिश की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि यह अंधविश्वास का कार्य प्रतीत होता है. मामले की जांच जारी है.