उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के गहमर थानान्तर्गत बारा गांव में हत्या की एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. यहां एक कलयुगी मामा अमजद ने अपने 3 साल के मासूम भांजे दानियल की निर्मम हत्या कर दी. घटना की पुष्टि करते हुए एसपी रूरल आर. डी. चौरसिया ने बताया कि हत्या की सूचना मिली थी. यहां एक तीन साल का बच्चा अपनी मां के साथ ननिहाल आया था और रात में मामा के साथ खेल रहा था. अचानक बच्चे के मामा ने उसे कमरे में ले जाकर चाकू से उसका गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी है.
घटना के बारे में जानकर घर में हड़कम्प मच गया. परिजन मासूम बच्चे को फौरन स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी. हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव के साथ आरोपी मामा अमजद जो मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है, उसको हिरासत में ले लिया है. परिजनों की तहरीर पर पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही कर मामा को मासूम की हत्या के आरोप में जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है.
बच्चे के परिजन बगल के गांव मिर्चा के रहने वाले हैं. उनकी तहरीर पर कानूनी कार्यवाही हो रही है. पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है.