Mau Gang Rape: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी किए जाने का मामला सामने आया है. जहां एक गांव में पांच-पांच लोगों ने एक 14 साल की नाबालिग लड़की को अपनी हवस की शिकार बना डाला. आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया. साथ ही मोबाइल से पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली और उसे धमकी भी दी.
यह शर्मनाक वारदात मऊ के एक गांव की है. मऊ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) महेश सिंह अत्री ने इस शर्मनाक वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि यह घटना 2 दिसंबर की है. लेकिन डर और धमकियों के चलते इस मामले की शिकायत इसी बुधवार को दर्ज कराई गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 14 साल की लड़की उस दिन शौच के लिए घर से निकलकर बाहर जा रही थी. आरोपी है कि ठीक उसी वक्त पांच आरोपियों ने लड़की को पकड़ लिया. और फिर उसके साथ सभी ने मिलकर बलात्कार किया. ASP अत्री ने बताया कि वारदात के दौरान आरोपियों ने लड़की का अश्लील वीडियो बनाया और उसे धमकी दी कि अगर उसने इस अपराध के बारे में किसी को भी बताया तो वो उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देंगे.
इस बात से लड़की काफी सहम गई. वारदात के बाद वो लड़की गुमसुम हो गई. वो बिल्कुल खामोश थी. घरवाले उसका ये हाल देखकर परेशान होने लगे. जब घरवालों ने उसे समझाया और परेशानी पूछी तो लड़की ने आपबीती सुना दी. जिसे सुनकर उसके घरवालों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. इसके बाद लड़की के पिता उसे लेकर थाने पहुंचे और लिखित में तहरीर देकर सारी बात बताई.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए लड़की के पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) महेश सिंह अत्री अधिकारी ने आगे इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि छानबीन और दबिश के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी मामले की जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के इतने दिनों बाद पुलिस में शिकायत क्यों दर्ज कराई गई? इसकी वजह कुछ और तो नहीं?