यूपी के मेरठ में रोज-रोज के झगड़े से परेशान एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद पति खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया. आनन-फानन में पुलिस के अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और फिर हत्या से जुड़े सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिया.
मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहनपुरी इलाके का है. यहां अजीत और सीमा रहते थे. दोनों पिछले कई वर्षों से साथ रह रहे थे. दोनों ही काम करते थे. अजीत एक फैक्ट्री में काम करता है, जबकि सीमा सिलाई का काम करती थी. पिछले काफी समय से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था.
गृह क्लेश को लेकर अक्सर पड़ोसी झगड़े की आवाज सुनते थे, लेकिन पिछले चार दिनों से झगड़ा बढ़ गया. रोजाना मारपीट और झगड़े से दोनों ही परेशान थे. सोमवार को गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी की चुनरी से गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद पति खुद ही थाने पहुंच गया और फिर पुलिस को पूरी हकीकत बयां कर दी.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला की हत्या की सूचना आई थी, प्रथम दृष्टया लग रहा है कि पति ने ही हत्या की है. अभी वजह पता नहीं चली है कि किस वजह से हत्या की गई है. हालांकि पति खुद थाने पहुंचा और उसने स्वीकारा है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, लग रहा है कि चुनरी से गला घोंट कर हत्या की गई.