उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के एक पॉश इलाके में चार हथियारबंद लुटेरों ने बंदूक की नोक पर एक व्यवसायी को बंधक बनाकर नकदी, आभूषण, लाइसेंसी रिवॉल्वर और अन्य कीमती सामान लूट लिया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाकाई पुलिस के बीच हड़कंप मच गया. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है. हर एंगल इस वारदात की जांच की जा रही है.
मुरादाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) कुमार रणविजय सिंह ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना सुबह करीब 3 बजे पंडित नगला इलाके में जिगर कंपाउंड में रहने वाले पीतल और रियल एस्टेट के कारोबारी हाफिज शम्सुर रहमान के घर पर हुई.
पुलिस के मुताबिक, लुटेरे घर में घुसे और हाफिज शम्सुर रहमान को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने अलमारी से 15 लाख रुपये नकद, 85 ग्राम वजन के सोने के आभूषण, लाइसेंसी रिवॉल्वर और अन्य कीमती सामान निकाल कर लूट लिया.
मौका-ए-वारदात से फरार होने से पहले आरोपियों ने हाफिज शम्सुर रहमान को शौचालय में बंद कर दिया था. पुलिस ने बताया कि हाफिज रहमान की बेटी ने सुबह करीब 9 बजे घर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला.
एएसपी (सिटी) कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद सर्कल ऑफिसर आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम और एक फोरेंसिक यूनिट मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया, इस वारदात में परिवार के किसी परिचित की संलिप्तता संदिग्ध है. वे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रहे हैं और सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं.