scorecardresearch
 

UP: मुजफ्फरनगर में युवक की अपहरण के बाद हत्या, चिट्ठी भेजकर की गई थीं ये मांगें

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (UP Muzaffarnagar) में एक युवक की अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है. युवक के परिजन को एक चिट्ठी भी मिली थी, जिसमें 2 लाख रुपये की मांग की गई थी. पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. उनकी निशानदेही पर खेत से लाश बरामद की गई.

Advertisement
X
मुज़फ्फरनगर में युवक की अपहरण के बाद हत्या.  (Symbolic image)
मुज़फ्फरनगर में युवक की अपहरण के बाद हत्या. (Symbolic image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हत्या के बाद ईख के खेत में दबा दी गई लाश
  • पुलिस ने शव गड्ढे से निकालकर कराया पोस्टमार्टम

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर (UP Muzaffarnagar) जनपद में शनिवार को एक युवक के अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के बाद लाश ईख के खेत में दबा दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को गड्ढे से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम (post-mortem) के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी गांव का है. यहां 22 वर्षीय युवक आशुतोष उर्फ़ आशू बीती 18 फ़रवरी से लापता चल रहा था. परिजन ने 20 फ़रवरी को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, लेकिन 23 फ़रवरी को लापता आशुतोष के पिता पालाराम को उनकी दुकान पर एक चिट्टी मिली.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: किडनैपिंग और फिरौती मामले में कॉन्स्टबेल समेत 3 लोग गिरफ्तार

चिट्ठी में आशुतोष के अपहरण की बात का जिक्र किया गया था. वहीं दो लाख रुपयों की फिरौती की मांग की गई थी. इसके साथ ही चिट्ठी में पैसों का इंतजाम होने के बाद पीड़ित परिवार को अपने घर पर हरा झंडा लगाने को भी कहा गया था. चिट्टी में ये हिदायत भी दी गई थी कि अगर इस बारे में पुलिस को सूचना दी तो युवक नहीं मिलेगा.

Advertisement

चिट्ठी के आधार पर पुलिस ने लोगों को पकड़ा

अपहरणकर्ताओं के द्वारा भेजी गई चिट्ठी के बाद से इस मामले में पुलिस टीम लगातार काम में लगी थी. पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिनकी निशानदेही पर एक ईख के खेत से अपह्रत युवक आशुतोष की लाश बरामद हुई. आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में SP सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि कुछ लोगों को इस मामले में पुलिस ने गिरफ़्तार किया था, जिनकी निशानदेही पर लापता युवक का शव बरामद किया गया है. बाकी अपहरण करने के पीछे इनकी मंशा क्या थी, इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement