उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक होटल के रूम में 6 माह का भ्रूण मिला है. दो दिन पहले पुलिस को होटल के एक कमरे में यह भ्रूण मिला था. यह मामला नोएडा के फेज 3 थाने का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. शुरुआती तौर पर एक कपल पर शक जताया जा रहा है, जो दो दिन के लिए होटल में रुका था. उनकी आईडी के जरिए जांच की जा रही है.
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि भ्रूण को लेकर सख्ती से जांच की जा रही है. मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बीते दिनों नोएडा में ओयो होटल में कई आपराधिक केस सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 'थप्पड़ नहीं, हिडन Camera से डर लगता है...' OYO के ट्वीट पर यूजर
नोएडा के होटल में पिछले दिनों दो लड़कियों के साथ रेप का मामला भी सामने आया था. पीड़िता ने आरोप लगाकर कहा था कि सेक्टर 63 स्थित होटल में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लड़कियों को बुलाया गया, इसके बाद उन्हें शराब पिलाई और दो युवकों ने उनके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित लड़कियों का आरोप था कि उनके साथ मारपीट भी की गई थी. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस शराब के नशे में दोनों युवकों और लड़कियों को थाने लेकर गई थी, जहां सभी ने तीन घंटे तक जमकर हंगामा किया था.