नोएडा में दिल्ली से चोरी इनोवा कार बदमाश नोएडा में लेकर घूम रहा था, टूटा शीशा देख शक होने पर बगल से गुजर रहे दारोगा ने रोकने की कोशिश की जिस पर बादमश कार लेकर भागने लगा. जिसके बाद दारोगा ने कार के टायर में गोली मार दी, जिससे कार का टायर फट गया और अनियंत्रित कर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी, आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया, पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अट्टापीर के पास का है.
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के तहत सेक्टर 19 पुलिस चौकी के इंचार्ज रणजीत सिंह मंगलवार की दोपहर सेक्टर 18 में अट्टा पीर गोल चक्कर के पास गश्त कर रहे थे. तभी उनके बगल से एक इनोवा कार गुजरी, जिसकी खिड़की का शीशा टूटा हुआ देखकर चौकी प्रभारी को शक हुआ.
उन्होंने कार चालक को रुकने का इशारा किया. इस दौरान चालक कार लेकर अट्टा पीर से डीएलएफ की तरफ भागने लगा. चौकी प्रभारी उसका पीछा करने लगे. उन्होंने कई बार कार रोकने की चेतावनी दी. जब चालक नहीं रुका तो चौकी इंचार्ज ने इनोवा कार के टायर में गोली मार दी. जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. लेकिन इसी बीच आरोपी कार को रजनीगंधा चौराहे के पास छोडकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें-- झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डरः पुलिस हिरासत में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने ऐसे मचाया तांडव
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार बरामद की गई इनोवा कार बीती 3 जुलाई को दिल्ली के शकरपुर से चोरी हुई थी. कार के मालिक ने इस संबंध में शकरपुर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. फिलहाल तीन टीम गठित की गई हैं. फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.