scorecardresearch
 

नोएडा: मां ने बेटे के साथ मिलकर किया था बहू का कत्ल, गटर में मिली लाश

हत्या की ये वारदात नोएडा के थाना सेक्टर 20 की है. जहां 11 अप्रैल 2021 को पप्पू नामक एक शख्स ने अपनी पत्नी प्रमिला के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. मगर महिला का कुछ पता नहीं चल रहा था.

Advertisement
X
पुलिस ने मृतका की सास चमेली और देवर धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने मृतका की सास चमेली और देवर धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा के थाना सेक्टर 20 इलाके का मामला
  • बहू के चरित्र पर शक करते थे सास और देवर
  • तीन माह बाद लाश बरामद होने पर खुला राज

यूपी के नोएडा में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक सास ने अपनी बहू को मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश को एक गटर में ठिकाने लगा दिया. हैरानी की बात ये है कि इस काम में उसके बेटे ने भी मदद की. पुलिस ने मृतका की सास और देवर को गिरफ्तार कर लिया है.  

Advertisement

हत्या की ये वारदात नोएडा के थाना सेक्टर 20 की है. जहां 11 अप्रैल 2021 को पप्पू नामक एक शख्स ने अपनी पत्नी प्रमिला के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. मगर महिला का कुछ पता नहीं चल रहा था. इसके बाद 15 जुलाई को थाना सेक्टर 20 पुलिस को सेक्टर 8 स्थित कोहली धर्म कांटा के पास बने शौचालय की सीवर लाइन के गटर से एक महिला का शव बरामद हुआ.

मृतक महिला की शिनाख्त गुमशुदा प्रमिला के रूप में हुई. शिनाख्त उसके पति पप्पू ने कपड़े पहचानकर की. इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी के मामले को मर्डर केस में तरमीम कर दिया और नए सिरे से मामले की जांच पड़ताल शुरू की.

ज़रूर पढ़ें-- दिल्ली में डबल मर्डर, फ्लैट में मिली कारोबारी की लाश; फॉर्च्यूनर में था ड्राइवर का शव

Advertisement

एसएचओ मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि कत्ल के इस मामले में सबसे पहला शक प्रमिला की सास पर ही गया. पुलिस ने मृतका की सास चमेली को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और उससे सख्त लहजे में पूछताछ की. पुलिस की सख्ती के सामने चमेली टूट गई और अपनी बहू प्रमिला के सनसनीखेज क़त्ल का राज खोल दिया. जैसे-जैसे चमेली ने मर्डर की कहानी सुनाई, पुलिस अफसर भी हैरान रह गए.  

पुलिस ने कत्ल की वारदात का खुलासा करते हुए प्रमिला की सास चमेली और देवर धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. एसएचओ मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि कत्ल की वारदात को प्रमिला की सास चमेली और उसके देवर धर्मेंद्र ने ही अंजाम दिया था. इस वारदात में इन दोनों के अलावा एक तीसरा किरदार भी है, जो कत्ल में शामिल था. कमालु नाम का वो शख्स हत्या के एक दूसरे मामले में फिलहाल जेल में बंद है. 

पूछताछ में मृतका की सास और देवर ने बताया कि उन्हें प्रमिला के चाल चलन पर शक था. इस बात को लेकर आए दिन घर में झगड़ा होता था. आरोप ये भी है कि प्रमिला के किसी बाहरी शख्स के साथ अवैध संबंध थे. इसी वजह से तीनों आरोपियों ने प्रमिला की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर उसकी लाश को सेक्टर 8 के गटर में फेंक दिया था.

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- पति ने ही पत्नी पर फेंका तेज़ाब, चेहरा झुलस जाने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने इस मामले में प्रमिला की सास और देवर की गिरफ्तारी के साथ ही उनके पास से मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस के अनुसार मृतका का देवर धर्मेंद्र अपराधी किस्म का व्यक्ति है. वो लूटपाट और चोरी की एक दर्जन से ज़्यादा वारदातों में आरोपी है. 

 

Advertisement
Advertisement