दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के जूनियर वैज्ञानिक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. वैज्ञानिक को हनी ट्रैप के जाल में फंसा कर उनके परिवार वालों से 10 लाख की फिरौती मांगी गई थी. बताया जा रहा है कि वैज्ञानिक को शनिवार की शाम नोएडा में मसाज के नाम पर एक होटल में बंधक बनाकर अगवा कर लिया गया था.
घटना सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सेक्टर-77 स्थित प्रतीक विस्टेरीया सोसायटी के बाहर की है. बीते शनिवार को डीआरडीओ के वैज्ञानिक के अपहरण की सूचना मिलते ही नोएडा के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में छह टीम बनाई गईं. सभी को अलग-अलग दिशाओं में वैज्ञानिकों की खोज में भेजा गया. रविवार की देर रात वैज्ञानिक को सकुशल बरामद कर एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस इन बदमाशों के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.
पुलिस ने बताया कि शनिवार को मसाज सेंटर का एक आदमी आया और वह उसके साथ नोएडा में ही एक होटल में मसाज के लिए चले गए. थोड़ी ही देर में तीन-चार लोग वहां पहुंचे और वैज्ञानिक को धमकाने लगे. उन पर सेक्स रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाया और खुद को पुलिस अधिकारी बताने लगे. फिर उन्हें होटल के कमरे में बंधक बना लिया. फिर परिवार वालों से 10 लाख रुपयों की डिमांड कर डाली.
बदमाशों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए वैज्ञानिक को धमकाया अगर पैसे नहीं मिले तो उसे गिरफ्तार दिखाया जाएगा. जिससे न सिर्फ उसकी नौकरी जाएगी बल्कि बदनामी अलग होगी.
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना डीआरडीओ मुख्यालय से मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी शुरू की और देर रात उन्हें सफलता मिली और वैज्ञानिक को सकुशल मुक्त करा कर परिवार वालों को सौंप दिया. पुलिस अब इस के अन्य साथियों को तलाश में जुट गई है. जिससे यह पता चल सके कि यह गैंग अब तक कितने लोगों को ऐसे ठग चुका है.
पुलिस को तफ्तीश में पता चला कि ये सारा खेल हनी ट्रैप का था. पुलिस ने बताया कि वैज्ञानिक अजय प्रताप अपने मोबाइल पर मसाज पार्लर और स्पा सर्च कर रहे थे. जहां उन्हें किडनैपर्स का नंबर मिला. किडनैपर्स ने पहले वैज्ञानिक को अपने जाल मे फंसाया फिर अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगी. पीड़ित परिवार ने थाना सेक्टर 49 नोएडा पर इस घटना की लिखित तहरीर देकर मु0अ0सं0 802/2020 धारा 364ए भादवि0 पंजीकृत कराया.
सर्विलांस की सहायता से जब पुलिस लोकेशन पर पहुंची तो होंडा सिटी गाड़ी में तीन लोग मौजूद थे, जो कहीं भागने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस टीम ने ड्राइविंग सीट पर बैठे दीपक पुत्र राजेश निवासी गांव चेहडका, थाना बहल, जिला भिवाडी, हरियाणा को पकड़ लिया. वह वर्तमान में आई 64 ओयो होटल सेक्टर 41 में ठहरा हुआ था. कार में पिछली सीट पर बैठे दो व्यक्ति खिडकी खोलकर फरार हो गए.
पुलिस ने उसी की निशानदेही पर सेक्टर 41 के ओयो होटल के कमरा नंबर 203 में दबिश देकर अपहरणकर्ता सुनीता गुर्जर पत्नी देवेन्द्र गुर्जर निवासी गांव आगाहपुर, सेक्टर 41, थाना सेक्टर 39 नोएडा और राकेश उर्फ रिंकू फौजी पुत्र दिनेश कुमार निवासी गांव चेहडका, थाना बहल, जिला भिवाडी, हरियाणा के कब्जे से अगवा किए गए वैज्ञानिक को बरामद कर लिया. उसी कमरे में वैज्ञानिक को बंधक बनाया गया था.
इस मामले में सफलतापूर्वक वैज्ञानिक को मुक्त कराने और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अपर मुख्य सचिव (गृह) ने जनपद गौतमबुद्धनगर की पुलिस टीम को 5 लाख रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.