उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक महिला के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर रेप किए जाने का मामला सामने आया है. महिला के साथ बलात्कार की इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका एक परिचित युवक ही है.
नोएडा पुलिस के मुताबिक मामला थाना 24 क्षेत्र का है. पीड़ित महिला उसी इलाके में रहती है. महिला की शिकायत के अनुसार आरोपी युवक ने पहले महिला को जूस में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जब महिला बेहोश हो गई तो उसने उसके साथ बलात्कार किया.
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. फिर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अरेस्टिंग के बाद उसे अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज भेज दिया गया है.