राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाते हुए पार्टी चल रही थी. नोएडा फेज 2 थाना क्षेत्र की एटीएस सोसाइटी में देर रात छापेमारी कर पुलिस ने पार्टी करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में पति-पत्नी के साथ ही यूक्रेन की एक महिला भी शामिल है. इन सभी के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक नोएडा के फेज 2 थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एटीएस विलेज सेक्टर 93 में काफी लोग लॉकडाउन और प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन कर बिना सोशल डिस्टेंसिग के नाच-कूद रहे हैं. पार्टी चल रही है. इस सूचना के आधार पर थाना फेज 2 की पुलिस ने उस फ्लैट पर छापेमारी की जहां पार्टी की सूचना थी. पुलिस पहुंची तो पार्टी चल रही थी.
मौके पर कुल 12 लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए. पुलिस ने इनसे कड़ाई से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि संबंधित फ्लैट में रहने वाला एमबी मलिक दो महिलाओं के साथ नशे का कारोबार करता है. इसके आधार पर पुलिस ने एमबी मलिक और उसकी पत्नी रंजीत कौर, एलेक्सा पुत्री मयकोला निवासी यूक्रेन को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने एक कार को भी अपने कब्जे में लिया है. पुलिस ने इस पार्टी में शामिल अन्य 12 लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन से संबंधित कानून के तहत कार्रवाई की है जिन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया है. वहीं, इन तीनों के कब्जे से एक किलो 600 ग्राम गांजा, अलग-अलग ब्रांड की 7 बोतल अंग्रेजी शराब, सात हुक्के, 12 हुक्कों के पाईप, 12 चिलम, हुक्के में उपयोग की जाने वाली तम्बाकू के फ्लेवर की 16 डिबिया और 30 माउथ पीस, 06 टॉनिक वाटर कैन बरामद हुए हैं. पुलिस ने विदेशी मूल की महिला के आरोपी होने के संबंध में जिला अभिसूचना इकाई को सूचना देकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.