scorecardresearch
 

UP: पीलीभीत में छेड़छाड़ पीड़िता के माता-पिता पर आरोपी ने किया एसिड अटैक, FIR होने से था नाराज

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले (UP Pilibhit) में छेड़छाड़ पीड़िता के माता-पिता पर आरोपी ने घर में घुसकर एसिड अटैक कर दिया. घटना के बाद दंपत्ति को झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं जिले के एसपी ने मामले में लापरवाही के आरोप में दो पुलिसकर्मियों निलंबित कर दिया है.

Advertisement
X
छेड़छाड़ पीड़िता के माता-पिता पर किया एसिड अटैक. (Representational image)
छेड़छाड़ पीड़िता के माता-पिता पर किया एसिड अटैक. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपियों ने घर में घुसकर दिया घटना को अंजाम
  • SP ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में छेड़खानी के आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलाकर एक दंपत्ति पर घर में घुसकर एसिड अटैक किया. इस घटना में दंपत्ति बुरी तरह से झुलस गए, उन्हें पीलीभीत जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस पूरे मामले में पीलीभीत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने लापरवाही बरतने पर गजरौला इंस्पेक्टर तेजपाल सिंह और सुहास चौकी इंचार्ज लोकेश कुमार को निलंबित कर दिया है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ राजेश नाम के आरोपी ने छेड़छाड़ की थी. इसकी शिकायत 6 मई को पीड़िता के परिजनों ने थाने में की और मुकदमा दर्ज कराया. आरोप है कि पुलिस ने मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया. जब छात्रा के परिजन नहीं माने तो राजेश और उसके साथियों ने परिजनों पर दबाव बनाया.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand: मामूली विवाद में नशे में धुत युवक ने फेंका एसिड, 4 लोग झुलसे

जब पीड़िता के परिजन नहीं माने तो सोमवार की सुबह तकरीबन 4 बजे घर की दीवार फांदकर घर में घुसे छोटेलाल, रामकिशन, अजय, गुड्डू व हरिशंकर ने पीड़िता के माता-पिता पर सोते समय तेजाब फेंक दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले का जायजा लिया. झुलसे दंपत्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी दिनेश कुमार पी ने पीड़ितों को बेहतर इलाज व न्याय दिलाए जाने की बात कही है. इस मामले को लेकर सोमवार को पीड़िता के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज होने थे. 

Advertisement
Advertisement