scorecardresearch
 

अब डॉन अबू सलेम पर कसेगा शिकंजा, भाई की संपत्ति का ब्योरा खंगाल रही पुलिस

योगी सरकार ने प्रदेश के बड़े माफिया नेटवर्क को धराशायी करने का बड़ा अभियान चलाया है. अब तक अभियान में निशाने पर मुख्य रूप से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, अनिल दुजाना और सुंदर भाटी रहे हैं.

Advertisement
X
अबू सलेम के भाइयों पर कसेगा शिकंजा (फाइल फोटो)
अबू सलेम के भाइयों पर कसेगा शिकंजा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अबू सलेम के भाई पर कस रहा शिकंजा
  • कई सरकारी जमीनों पर भी अबू जैश का कब्जा
  • पुलिस प्रशासन ने एलडीए से संपत्ति की जानकारी मांगी

जेल मे बंद माफिया डॉन अबू सलेम के करीबियों की अवैध संपत्ति जमा करने के मामले में जल्द ही कार्रवाई हो सकती है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और यूपी पुलिस दोनों मिलकर आतंकी दाऊद के साथी अबू सलेम के भाई की संपत्ति को खंगाल रही है. अबू सलेम के भाई अबू जैश की अवैध संपत्तियों की लखनऊ में पहचान चल रही है. जानकारी के मुताबिक प्रशासन को करोड़ों की जमीनों पर अबू जैश के कब्जे की जानकारी मिली है. इन जमीनों मे कई सरकारी जमीनें भी शामिल हैं. 

Advertisement

पुलिस को लखनऊ में सप्रू मार्ग पर रेस्टोरेंट, मानक नगर में प्लॉटिंग की जानकारी मिली है. इसके अलावा लखनऊ के सर्वोदय नगर, ठाकुरगंज में करोड़ों की प्लॉटिंग की भी जानकारी मिली है. बताया गया है कि फैजाबाद रोड पर अवैध रूप से गेस्ट हाउस और होटल चलाया जा रहा है. यूपी प्रशासन ने एलडीए से अबू जैश की अवैध संपत्तियों की सूची मांगी है. जिसके बाद उसके भाई और करीबियों की संपत्ति का ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें, योगी सरकार ने प्रदेश के बड़े माफिया नेटवर्क को धराशायी करने का बड़ा अभियान चलाया है. अब तक अभियान में निशाने पर मुख्य रूप से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, अनिल दुजाना और सुंदर भाटी रहे हैं. इन माफिया सरगनाओं की संपत्ति को जब्त करने के साथ ही इनके गुर्गों पर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यूपी में 40 माफिया सरगनाओं पर यूपी सरकार और पुलिस की टेढ़ी नज़र है, जिसके चलते उनकी करीब 300 करोड़ रूपये की अवैध सम्पत्ति और अवैध धंधे बंद कराये जा चुके हैं. यूपी सरकार ने अब तक प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट मे 495 मुक़दमे दर्ज किए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मुख्तार अंसारी के गुर्गों और करीबियों के खिलाफ हैं. 


 

Advertisement
Advertisement