scorecardresearch
 

उन्नाव: अनजाने में बहनों ने पी लिया था जहरीला पानी, जिसे मारना चाहता था, वो अस्पताल में भर्ती

यूपी के उन्नाव में दो लड़कियों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा ​किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले का दूसरा आरोपी नाबालिग है. 

Advertisement
X
पुलिस ने किया उन्नाव केस का खुलासा
पुलिस ने किया उन्नाव केस का खुलासा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने नाबालिग सहित दो को किया गिरफ्तार
  • प्रेम संबंध से इनकार करने पर की गई हत्या

उत्तर प्रदेश में उन्नाव​ जिले के बबुरहा गांव में दो लड़कियों की मौत के मामले से यूपी पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी विनय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दूसरा साथी भी पुलिस हिरासत में आ चुका है, जो नाबालिग है. आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि आरोपी विनय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी ने घटना को अंजाम एकतरफा प्यार के चलते दिया. 

Advertisement

लड़की ने किया था प्रेम संबंध बनाने से इंकार 
आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि आरोपी युवक लड़की से प्यार करता था. ये एकतरफा प्यार था, जब लड़की ने प्रेम संबंध बनाने से इंकार किया, तो आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर गेहूं में डाली जाने वाली दवा पानी में घोलकर उसे पिला दी. आरोपी का कहना है कि वह सिर्फ एक लड़की को मारना चाहता था, लेकिन दो अन्य लड़कियों ने अंजाने में जहरीला पानी पी लिया. जिस लड़की को आरोपी मारना चाहता था, वो अभी जिंदा है. उसने घटना वाले दिन अन्य दोनों लड़कियों से नमकीन भी मंगवाए थे. आरोपी ने एक ही लड़की को कीटनाशक मिला हुआ पानी पीने को दिया था. लेकिन उसकी बोतल से बाकी दोनों लड़कियों ने भी पानी पी लिया. थोड़ी देर के बाद सभी लड़कियों के मुंह से झाग निकलने लगा. यह देखकर दोनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए.

Advertisement

खेत से भागते हुए देखे थे आरोपी 
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंच थी. तत्काल ही लड़कियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की मृत्यु हो गई, जबकि तीसरी लड़की का उपचार चल रहा है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई. गांव के कुछ लोगों ने बताया कि घटना वाले दिन दो लड़कों को खेतों की ओर से भागते हुए देखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी. 

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी 
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर विनय और एक उसके साथी नाबालिग लड़के को दबोच लिया. पूछताछ के  दौरान विनय ने अपना जुर्म कबूल किया है. पु​लिस ने बताया कि आरोपी का खेत मृतक लड़कियों के खेत के बराबर में ही था. वहां पर आरोपी प्रतिदिन खेत में खड़ी फसल की रखवाली करने के लिए आता था. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement