scorecardresearch
 

यूपीः प्रतापगढ़ में दलित लड़की के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान चंद्रकेश वर्मा के रूप हुई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय लड़की अपने घर में अकेली थी. आरोपी ने इसी बात का फायदा उठाया और शर्मनाक घटना को अंजाम दे डाला.

Advertisement
X
पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

उत्तर प्रदेश के हाथरस, बलरामपुर और कई अन्य जिलों के बाद अब प्रतापगढ़ में एक दलित नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब लड़की अपने घर में अकेली थी.

Advertisement

पुलिस ने रेप की इस घटना के बारे में मंगलवार को जानकारी दी. पीटीआई के अनुसार यह घटना रविवार की है. पुलिस ने बताया कि उस रात 17 वर्षीय लड़की अपने घर में सो रही थी. तभी आरोपी छत के रास्ते लड़की के कमरे में घुस आया और फिर उसके साथ बलात्कार किया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान चंद्रकेश वर्मा के रूप हुई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय लड़की अपने घर में अकेली थी. आरोपी ने इसी बात का फायदा उठाया और शर्मनाक घटना को अंजाम दे डाला.

स्थानीय पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को पीड़ित लड़की की मां ने थाने में शिकायत की थी. उसी के आधार पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और इसके बाद दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. अब पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement