scorecardresearch
 

प्रयागराज: जीत के जश्न के दौरान BJP कार्यकर्ता की मौत, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

प्रयागराज के बहरिया में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ता सतीश चौहान की संदिग्ध मौत के मामले में थाना प्रभारी बहरिया रवि प्रकाश, एसआई संजय यादव समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
X
प्रयागराज पुलिस
प्रयागराज पुलिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर कार्रवाई
  • बहरिया के SHO समेत चार सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ता सतीश चौहान की संदिग्ध मौत के मामले में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि बहरिया के नेवादा गांव में बीजेपी की जीत के जश्न के दौरान पथराव में घायल सतीश चौहान की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा था. 

Advertisement

इस पर एसएसपी अजय कुमार ने बहरिया थाना प्रभारी, एक एसआई व दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही मामले में दारोगा समेत 10 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि मुबारकपुर गांव में शनिवार शाम को भाजपा कार्यकर्ता जीत के जश्न में डीजे पर डांस कर रहे थे.

इस दौरान इस दौरान एक पक्ष ने पथराव कर दिया, जिसमें 18 वर्षीय सतीश चौहान घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मामले में थाना प्रभारी बहरिया रवि प्रकाश, एसआई संजय यादव, कांस्टेबल विकास उपाध्याय और कांस्टेबल दीनदयाल दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है और जांच शुरू हो गई है.

क्या है पूरा मामला

प्रयागराज जिले के बहरिया के नेवादा गांव में बीजेपी की जीत पर जश्न का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान निकाले गए जुलूस में पर पथराव और लाठी डंडे से पिटाई की गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. आरोप है कि पिटाई के दौरान ही गणेश चौहान की मौत हो गई थी. हालांकि पिता ने अपने बेटे के एक्सीडेंट की तहरीर दी थी.

Advertisement

इसके बाद मृतक के साथियों ने अलग तहरीर दी और घटना के विरोध में बहरिया थाने पर प्रदर्शन करते हुए थाना बहरिया के थानाध्यक्ष रवि प्रकाश और दारोगा संजय यादव पर भाजपा कार्यकर्ता सुनील कुमार पासी और प्रवीण कुमार पाल को पीटने का आरोप लगाया. साथ ही एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया.

इस मामले में एसएसपी अजय कुमार ने कहा, 'क्षेत्र में एक भाजपा कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत और कार्यकर्ता के परिजनों को प्रताड़ित करने की सूचना उच्चाधिकारियों को समय पर नहीं देने पर एसएचओ बहरिया रवि प्रकाश, एसआई संजय यादव, कांस्टेबल विकास उपाध्याय और दीनदयाल दुबे को निलंबित कर दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement