scorecardresearch
 

UP: पहले चरण की वोटिंग से पहले चार दिन में तीसरी बार पकड़ा हथियारों का जखीरा

यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) में पहले चरण की वोटिंग से पहले पुलिस की सख्ती जारी है. सहारनपुर पुलिस ने चार दिनों में तीसरी बार अवैध हथियारों का जखीरा (illegal arms consignment) बरामद किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने चार दिन में तीसरी बार पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा. (Representative image)
पुलिस ने चार दिन में तीसरी बार पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सहारनपुर पुलिस ने 29 तैयार तमंचे बरामद किए
  • तमंचा बनाने के उपकरण भी पुलिस ने किए जब्त

यूपी के सहारनपुर पुलिस (UP' Saharanpur Police) ने चार दिनों में तीसरी अवैध शस्त्र फैक्ट्री (illegal arms factory) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 29 तमंचे (Illegal arms consignment) बरामद हुए हैं. इसके साथ ही तमंचा बनाने के उपकरण भी मिले हैं.

Advertisement

सहारनपुर पुलिस लगातार एक्शन मोड़ में नज़र आ रही है. विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. सहारनपुर के थाना सरसावा पुलिस टीम ने समसपुर के जंगल में छापेमारी की. यहां से सद्दाम उर्फ गोन्नी नाम के ग्रामीण को खेत के पास खंडहर से गिरफ्तार किया. सद्दाम गांव समसपुर का ही रहने वाला है. वहीं लाल सिंह मौके पर अवैध शस्त्र बना रहा था.

पुलिस ने छापा मारकर ये सामान किया बरामद

एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि आरोपी के पास से 29 तैयार व अधबने तमंचे बरामद किए गए हैं. वहीं साथ ही तमंचे बनाने के उपकरण भी मिले हैं. पुलिस को मौके से 1 पिस्टल देसी 32 बोर, 1 देसी रिवाल्वर 32 बोर, 2 मस्कट 315 बोर, 1 मस्कट 12 बोर, 8 तमंचा 315 बोर, 4 तमंचा 12 बोर, 1 अधबनी बंदूक 12 बोर, 1 अधबनी रायफल 315 बोर, 10 अधबने तमंचे 315 बोर, 12 कारतूस जिंदा 315 बोर, 7 कारतूस 12 बोर, 1 कारतूस 32 बोर, 27 नाल छोटी व बड़ी बरामद हुई हैं.

Advertisement

वहीं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों में 2 ड्रिल मशीन, 1 शिकंजा मय लकड़ी का फट्टा, 5 रेती, 2 हथौड़ा, 1 डाई,  1 सन्डासी, 4 छेनी बड़ी, 2 सुम्मी, 4 ड्रिल बर्मा, 1 आरी, 15 ब्लेड, 5 रेगमाल सहित अन्य कई चीजें बरामद हुई हैं.

Advertisement
Advertisement