यूपी (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर में 8 दिन पहले हुई किसान की हत्या मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में कलयुगी बेटे को गिरफ्तार किया है. बेटे ने संपत्ति के लालच में अपने पिता की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी और लाश को अपने तहेरे भाई के खेत में डाल दिया था. उस समय बेटे ने पुलिस को पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए अपने तहेरे भाई पर हत्या का आरोप मढ़ दिया था. लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो हत्यारा बेटा निकला. फिलहाल पुलिस ने हत्यारे बेटे को सलाखों के पीछे भेज दिया है.
पिता की हत्या में बेटा गिरफ्तार
दरअसल, 13 अगस्त 2021 को रामपुर हीरा गांव के रहने वाले बुजुर्ग किसान हरिश्चंद्र की लाश गांव के बाहर खेत में मिली थी. उनकी गर्दन और चेहरे पर चाकुओं के कई निशान थे. हरिश्चंद्र के बेटे विनोद ने अपने तहेरे भाई हरिद्वारी और वीरपाल के खिलाफ पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. जब इस मामले की पुलिस ने गहनता से जांच की तो पुलिस ने हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार किया.
इसे भी क्लिक करें --- दिल्ली: भड़काऊ भाषण मामले में अश्विनी उपाध्याय समेत 6 गिरफ्तार, कई घंटे से पूछताछ जारी
बेटे ने क्यों की हत्या?
पूछताछ में आरोपी बेटे विनोद ने बताया कि उनके पिता अपनी सारी खेती गुरुद्वारे के नाम दान करना चाह रहे थे. इसी बात से नाराज होकर विनोद ने अपने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. और लाश को अपने तहेरे भाई हरिद्वारी के खेत में डाल दिया. फिलहाल पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है और हत्यारे बेटे को सलाखों के पीछे भेज दिया है.
इस पूरी घटना के बारे में एसपी संजीव कुमार ने विस्तार से बताया है. वे कहते हैं कि 13 अगस्त 2021 को थाना बंडा क्षेत्र के रामपुर हीरा गांव के रहने वाले बुजुर्ग किसान हरिश्चंद्र की लाश गांव के बाहर खेत में मिली थी. उनके बेटे ने अपने तहेरे भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था. लेकिन फिर हमारी टीम ने इस पूरे मामले की शुरुआत से जांच की और तमाम कड़यों को जोड़ा. फिर पता चला कि हत्या तहेरे भाई ने नहीं बल्कि खुद बेटे ने की थी.