scorecardresearch
 

खूनी विवाद में बदला पैसे का लेन-देन, जीजा ने गला रेतकर किया अपने साले का मर्डर

ASP (सिटी) संजय कुमार ने बताया कि मामला लिलथरा गौटिया गांव का है. जहां के मूल निवासी मोरपाल यादव सोमवार की रात अपने घर के बाहर सो रहे थे, तभी किसी ने उनका गला रेत दिया. जब घरवालों ने उनकी लाश देखी तो फौरन पुलिस को सूचना दी.

Advertisement
X
हत्या के बाद आरोपी जीजा और उसका साथी फरार हो गए
हत्या के बाद आरोपी जीजा और उसका साथी फरार हो गए

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक शख्स ने पैसे के लेन देन को लेकर अपनी पत्नी के भाई की गला रेतकर हत्या कर दी. कत्ल की वारदात को अंजाम देकर कातिल जीजा मौके से फरार हो गया. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है. 

Advertisement

शाहजहांपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार ने इस सनसनीखेज वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि एक गांव में एक व्यक्ति ने पैसे के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में अपने 45 वर्षीय साले की गला रेतकर हत्या कर दी.

ASP (सिटी) संजय कुमार ने बताया कि मामला लिलथरा गौटिया गांव का है. जहां के मूल निवासी मोरपाल यादव सोमवार की रात अपने घर के बाहर सो रहे थे, तभी किसी ने उनका गला रेत दिया. जब घरवालों ने उनकी लाश देखी तो फौरन पुलिस को सूचना दी.

उधर, मृतक मोरपाल यादव के परिवार ने बताया कि पैसे के लेन देन को लेकर मोरपाल के साले आराम सिंह और उनके एक साथी संजय से उनका विवाद चल रहा था. उसी को लेकर आराम सिंह और संजय ने उनकी हत्या की है.

Advertisement

एएसपी संजय कुमार ने बताया कि परिवार का कहना है कि मोरपाल और आराम सिंह शादी करने के इच्छुक लोगों को बिहार ले जाकर उनकी शादी करवाते थे और इस काम के लिए लोगों से पैसे भी लेते थे.

ASP के मुताबिक, पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद था. इसी वजह से आराम सिंह ने अपने साथी संजय की मदद से मोरपाल की गला रेतकर हत्या कर दी. अब संजय और आराम सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. वे दोनों वारदात के बाद से ही फरार हैं. अब उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement