उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक शख्स ने पैसे के लेन देन को लेकर अपनी पत्नी के भाई की गला रेतकर हत्या कर दी. कत्ल की वारदात को अंजाम देकर कातिल जीजा मौके से फरार हो गया. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है.
शाहजहांपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार ने इस सनसनीखेज वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि एक गांव में एक व्यक्ति ने पैसे के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में अपने 45 वर्षीय साले की गला रेतकर हत्या कर दी.
ASP (सिटी) संजय कुमार ने बताया कि मामला लिलथरा गौटिया गांव का है. जहां के मूल निवासी मोरपाल यादव सोमवार की रात अपने घर के बाहर सो रहे थे, तभी किसी ने उनका गला रेत दिया. जब घरवालों ने उनकी लाश देखी तो फौरन पुलिस को सूचना दी.
उधर, मृतक मोरपाल यादव के परिवार ने बताया कि पैसे के लेन देन को लेकर मोरपाल के साले आराम सिंह और उनके एक साथी संजय से उनका विवाद चल रहा था. उसी को लेकर आराम सिंह और संजय ने उनकी हत्या की है.
एएसपी संजय कुमार ने बताया कि परिवार का कहना है कि मोरपाल और आराम सिंह शादी करने के इच्छुक लोगों को बिहार ले जाकर उनकी शादी करवाते थे और इस काम के लिए लोगों से पैसे भी लेते थे.
ASP के मुताबिक, पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद था. इसी वजह से आराम सिंह ने अपने साथी संजय की मदद से मोरपाल की गला रेतकर हत्या कर दी. अब संजय और आराम सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. वे दोनों वारदात के बाद से ही फरार हैं. अब उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.