scorecardresearch
 

यूपी में शराब माफियाओं पर सरकार सख्त, एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

शाहजहांपुर में पुलिस-प्रशासन ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी के चलते पुलिस ने शराब माफियाओं की 14 एकड़ खेती की जमीन कुर्क कर ली. उस पर लगी धान की फसल को भी जब्त कर लिया गया.

Advertisement
X
पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया
पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माफियाओं के खिलाफ यूपी सरकार का अभियान
  • अब शराब माफियाओं के खिलाफ एक्शन शुरू

उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच सरकार माफियाओं पर शिकंजा कस रही है. पूर्वांचल के बाहुबलियों से लेकर छोटे माफियाओं तक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में शाहजहांपुर जिले में कच्ची शराब बेचकर संपत्ति अर्जित करने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पहले कई माफिया गिरफ्तार किए गए और अब उनकी संपत्ति को सरकार ने जब्त कर लिया है.

Advertisement

पुलिस-प्रशासन ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी के चलते पुलिस ने शराब माफियाओं की 14 एकड़ खेती की जमीन कुर्क कर ली. उस पर लगी धान की फसल को भी जब्त कर लिया गया. पुलिस प्रशासन के अधिकारी अब इस मामले अग्रिम कार्रवाई किए जाने की बात कह रहे हैं. इस सरकारी एक्शन से कई माफियाओं की बत्ती गुल हो गई है.

देखें: आजतक LIVE TV 

दअरसल, थाना खुटार पुलिस ने 9 सितंबर को डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर तहसीलदार तृप्ति गुप्ता ने पुलिस को साथ लेकर गांव मैनरिया निवासी जीत सिंह, रोशन सिंह, देशराज सिंह और कश्मीर सिंह जैसे कुख्यात शराब माफियाओं के खेत में खड़ी फसल को कुर्क किया था. इन सभी लोगों पर खुटार थाना क्षेत्र में कच्ची शराब बनाकर बेचने और पुलिस पर हमला करने सहित कई मुकदमे दर्ज थे.

Advertisement

इन सभी माफियाओं के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है. इन आरोपियों को शराब माफिया घोषित करते हुए पुलिस ने उनकी संपत्ति को कुर्क कर लिया था. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोप है कि इन सभी की संपत्ति कच्ची शराब बेच कर बनाई गई है. आरोपियों की 1. 46 करोड़ कीमत की 14 एकड़ खेत की जमीन कुर्क की गई. साथ ही खेत में खड़ी धान की फसल पक जाने पर रविवार को पुलिस ने फसल भी कटवा ली.

हालांकि खेत में 11 एकड़ धान की फसल खड़ी थी. शेष खेत खाली पड़ा था. कुर्की के बाद फसल को शासन के पक्ष में कटवा लिया गया है. धान की बिक्री करवाकर राशि को शासन के खाते में जमा किया जाएगा. फिल्हाल, पुलिस अब इस मामले एसडीएम द्वारा आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है. 

 

Advertisement
Advertisement