झारखंड में बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या के मामले में यूपी एसटीएफ ने वाराणसी से दो और आरोपी गिरफ्तार किए हैं. इससे पहले इस मामले में कई गिरफ्तारी हो चुकी हैं. वाराणसी में पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर बदमाश बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजीत प्रताप सिंह उर्फ ललन सिंह और राजीव कुमार सिंह के रूप में हुई है. ये दोनों मुन्ना बजरंगी गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने वाराणसी कैंट इलाके से गिरफ्तार किया है.
अजीत और राजीव पर बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या में शामिल अलीशेर को अपने घर पर शरण देने का आरोप है. उन दोनों ने ही आरोपी को झारखंड पहुंचाने में मदद की थी.
इसे भी पढ़ें--- अलीगढ़ में सीमेंट कारोबारी की हत्या का खुलासा, दो पक्षों में समझौता कराना पड़ा महंगा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद अली शेर ने 22 सितंबर 2021 को रांची में बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब पुलिस पकड़े दोनों आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः