उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो सगे भाई और उनके मामा हैं. वहीं, जहरीली शराब पीने से एक शख्स की हालत गंभीर हो गई थी, बाद में उसने भी दम तोड़ दिया. उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया था.
मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के बाबा गांव कटरिया का है. तीनों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के सामने आने के बाद एसपी ने उदयपुर के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मृतक के परिवार में मातम छा गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसपी आकाश तोमर ने बताया कि इस मामले में चौथे शख्स की भी मौत हो गई है. जिसकी पहचान 35 वर्षीय राम कुमार प्रजापति के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया था. इससे पहले सिद्धनाथ कोरी, प्रदीप और दिलीप की जान जा चुकी है.
चित्रकूट में हुई थी चार लोगों की मौत
इससे पहले हाल ही में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में भी जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले जिला आबकारी अधिकारी समेत चार लोगों को सस्पेंड कर दिया गया था. जहरीली शराब से 4 लोगों की मौत के बाद चित्रकूट के जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन, आबकारी निरीक्षक अशरफ अली सिद्दीकी, आबकारी आरक्षी सुशील कुमार पांडे और संदीप मिश्रा को भी सस्पेंड कर दिया गया था.
(इनपुट- सुनील)