यूपी के कानपुर में फर्जी पुलिस बनकर वसूली कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा है. कल्याणपुर में स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर ये युवक ट्रकों से वसूली कर रहे थे. पुलिस को देखते ही आरोपी भाग खड़े हुए थे. बदमाश की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेरकर कार सवार तीन बदमाशों को पकड़ लिया.
पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में तीन युवक सवार हैं. तीनों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी है और देखने से फर्जी लग रहे हैं. ये लोग बिठूर रोड चौराहे पर ट्रक और दुकानदारों से वसूली कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस को आता देख बदमाश स्कॉर्पियो पर सवार होकर भाग निकले.
पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और स्वरूपनगर में तीनों बदमाशों को पकड़ लिया. डीसीपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की गई है. तीनों आरोपियों की पहचान लोकेन्द्र यादव, गगन तिवारी और आयुष अग्निहोत्री के रूप में हुई है. साथ ही जिस सफेद स्कार्पियो कार से अभियुक्त घूम रहे थे वह गगन तिवारी की है.
डीसीपी का कहना है कि आरोपियों की गाड़ी से पुलिस की टोपी भी बरामद हुई है जिसे लगाकर एक अभियुक्त गाड़ी चला रहा था. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने इन ठगों को पकड़ने वाली पुलिस टीम के प्रत्येक सदस्य को एक-एक हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र (प्रशंसा पत्र) से सम्मानित करने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें