scorecardresearch
 

UP: निकाह का झांसा देकर युवती से रेप, एबॉर्शन भी करवाया, मदरसे के टीचर पर FIR

उत्तर प्रदेश के बरेली में मदरसे में पढ़ाने वाले एक युवक पर निकाह का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है. इस मामले में पीड़िता की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
आरोपी और पीड़िता पहले साथ में पढ़ते ही थे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आरोपी और पीड़िता पहले साथ में पढ़ते ही थे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के बरेली जिले की घटना
  • पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

उत्तर प्रदेश के एक मदरसे के टीचर पर महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने टीचर पर शादी के झांसे में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

ये मामला बरेली जिले के शीशगढ़ इलाके की है. पुलिस ने रविवार को बताया कि पीड़िता की ओर से मदरसा टीचर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया गया है. 

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, वो चार साल पहले मदरसे में पढ़ने आई थी. आरोपी पहले उसके साथ ही पढ़ता था लेकिन बाद में उसने मदरसे में पढ़ाना शुरू कर दिया था. एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इसी दौरान आरोपी और पीड़िता को प्यार हो गया.

ये भी पढ़ें-- लखनऊ: मानसिक रूप से कमजोर महिला से 8 लोगों ने किया गैंगरेप, आरोपियों में महिला भी शामिल

हालांकि, पीड़िता ने दावा किया कि आरोपी ने निकाह का झांसा देकर कई बार उसके साथ बलात्कार किया और उसे एबॉर्शन के लिए मजबूर किया. पुलिस ने बताया कि बाद में जब महिला आरोपी टीचर के घर गई तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई और वहां से जाने को कहा गया. 

Advertisement

इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में टीचर के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

Advertisement
Advertisement