पंजाब (Punjab) के बरनाला (Barnala) में नवविवाहिता की मौत से हंगामा मचा हुआ है. पीड़िता के मायके पक्ष ने बरनाला सदर थाने का घेराव कर ससुराल पक्ष को मौत के लिए दोषी ठहराया है. पीड़ित परिवार के कहना है कि बेटी की हत्या ससुराल के लोगों ने ही की है.
मारने के बाद बेटी के शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया और अब इसे आत्महत्या का केस बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, बरनाला के बरनाला के गांव हंडिआया में 26 साल की अमनदीप कौर की ससुराल थी. करीब दो सप्ताह पहले उसकी लाश ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी. ससुराल के लोगों का कहना है कि अमनदीप ने आत्महत्या की है.
दो हफ्ते से पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
मगर, अमनदीप के मायकेवालों ने ससुरालपक्ष को अमनदीप की हत्यारा बताया है. उन पर दहेज के लिए बेटी की जान लेने के आरोप लगाए हैं. दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी बरनाला सदर थाना पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया था.
इसके विरोध में मृतका अमनदीप के मायकेवालों, किसान जत्थे बंदियों और राजनीतिक नेताओं ने पुलिस के खिलाफ खिलाफ रोष जताते बरनाला सदर थाने के घेराव किया.
यह है लोगों की मांग
विरोध करने वालों की कहना है कि पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है. दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की गई. हमारी मांग है कि जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, सभी को रिमांड पर लिया जाए.
पुलिस ने ससुरालपक्ष पर दर्ज किया मुकदमा
मामले पर डीएसपी बरनाला सतवीर सिंह बैंस का कहना है कि मृतका के परिवार वालों के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर धारा 306 और धारा 120 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. चार लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मामले की जांच जारी है, जो भी दोषी होगा उसे सजा दिलाई जाएगी.