
अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय नागरिक की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप एक अश्वेत अमेरिकी नागरिक पर है. उनकी मौत से गुजरात में उनके घर पर मातम पसरा हुआ है. मृतक एक बड़ी अमेरिकी कंपनी के मोटेल में काम करते थे.
जानकारी के मुताबिक गुजरात के नवसारी की निवासी मेहुल वशी पिछले कई वर्षों से अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ अमेरिका में रहते थे. नवसारी में उनकी परिजनों ने बताया कि मेहुल वशी अमेरिका के अटलांटा में रेड मोटेल में बतौर जनरल मैनेजर काम करते थे.
इसी दौरान एक ब्लैक अमेरिकी गैर कानूनी तरीके से उनके मोटेल में घुसने की कोशिश कर रहा था. जब वहां के स्टाफ और मैनेजर मेहुल वशी ने उसे रोकने की कोशिश की तो, उस अश्वेत अमेरिकी ने मेहुल पर हमला कर उनका गला दबाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
मेहुल की हत्या की खबर जैसे ही गुजरात के नवसारी में उनके परिवार को मिली तो वहां मातम छा गया. वे पिछले 8 साल से अमेरिका में रह रहे थे. मृतक मेहुल के भाई गौरांग वशी ने बताया कि दो साल पहले ही परिवार की एक शादी में मेहुल अपने पूरे परिवार के साथ भारत आए थे. अब यकीन नहीं होता कि अचानक इस तरह से उनकी हत्या कर दी गई है. गौरांग ने कहा कि जिसने भी ये किया है, उसे सख्त सजा जरूर मिलनी चाहिए.
पिछले कुछ वर्षो के दौरान अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के साथ लूट के इरादे हत्या करने के मामलों में काफी बढोत्तरी दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक मेहुल वशी का पोस्टमार्टम हो चुका है. अब वहीं अमेरिका में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.