अमेरिका का कोलोराडो (Colorado Shooting) गोलीबारी की घटना से दहल उठा. जन्मदिन की पार्टी में हुई इस फायरिंग की घटना में सात लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गर्लफ्रेंड के घर हुई जन्मदिन की पार्टी में उसके प्रेमी ने वहां अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रविवार को कोलोराडो के कैंटरबरी मोबाइल होम पार्क में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. तभी हथियार से लैस एक युवक ने वहां अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.
गौरतलब है कि फायरिंग करने वाले युवक ने खुद की भी गोली मारकर जान ले ली. जहां पार्टी चल रही थी, कथित तौर पर वह घर उसकी गर्लफ्रेंड का था. फायरिंग में गर्लफ्रेंड की भी मौत हो गई.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि वहां पर 6 लोगों के शव पड़े थे. एक गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध शूटर पार्टी में एक महिला का प्रेमी था. पार्टी में उसके दोस्त, परिवार के लोग और बच्चे शामिल थे. पुलिस ने कहा कि शूटर ने खुद को मारने से पहले फायरिंग की, जिसमें ये लोग मारे गए.
फिलहाल, अभी तक फायरिंग क्यों की गई, इतने लोगों की जान क्यों ली गई, इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन फायरिंग की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. गौरतलब है कि अमेरिका से अक्सर ऐसी गोलीबारी की घटना आती रहती हैं.