US Oxford Township Firing: अमेरिका (America) के ऑक्सफोर्ड टाउनशिप में एक 15 साल के छात्र ने मिशिगन हाईस्कूल में फायरिंग कर डाली. इस हादसे में 3 छात्रों की मौत हो गई है. वहीं 9 अन्य लोग घायल हुए हैं.
ऑकलैंड काउंटी के अंडरशेरिफ माइक मैकबे ने बताया कि आरोपी ने ऐसा क्यों किया, इस बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन वह स्कूल में हमला करने के इरादे से ही आया था. जिस ऑक्सफोर्ड टाउनशिप में ये हादसा हुआ है, वहां करीब 22 हजार लोग रहते हैं. ये डेट्रायट से 30 मील की दूरी पर है.
एजेंसी के मुताबिक यह हादसा मंगलवार को अमेरिका के समयनुसार दोपहर में 12 बजकर 55 मिनट पर हुआ था. जैसे ही फायरिंग की खबर पता चली, पुलिस मौके पर पहुंची. उसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से सेमी ऑटोमेटिक गन बरामद कर ली गई हैं. वहीं उसके पास से कई क्लिप भी मिली हैं.
ऑक्सफोर्ड कम्युनिटी स्कूल के सुपरिटेंडेंट टिम थ्रोन ने बताया कि इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी भी आश्चर्य में दिखे, क्योंकि जब आरोपी को हिरासत में लिया गया तो वह बिल्कुल भी परेशान नजर नहीं आया. हालांकि स्कूल से जुड़े लोग भी उसे नहीं जानते हैं. उसके परिवार से अब तक संपर्क नहीं हो पाया है. मामले की जांच की जा रही है, ताकि पता चल सके कि आरोपी ने स्कूल में फायरिंग आखिर क्यों की.