scorecardresearch
 

औरैया: कॉलेज परिसर में डबल मर्डर, पढ़ाने पहुंचे टीचर तो हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले (Auraiya district of Uttar Pradesh) में एक कॉलेज प्रबंधक और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई. दोनों कॉलेज में बने आवास में रहते थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एसपी का कहना है कि जल्द खुलासा किया जाएगा.

Advertisement
X
Symbolic image.
Symbolic image.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिलहाल लूट के इरादे से हत्या मान रही पुलिस
  • औरेया के बिधूना की नवीन बस्ती का मामला

यूपी (UP) के औरैया जिले में एसजीएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. दोनों शव कॉलेज की ऊपरी मंजिल पर पड़े मिले. कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. माना जा रहा है कि हत्या लूट करने के बाद की गई है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, औरेया जिले के बिधूना की नवीन बस्ती में एसजीएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक 80 वर्षीय गंधर्भ सिह और उनकी पत्नी की अज्ञात बदमाशों ने स्कूल में घुसकर हत्या कर दी. बदमाशों ने इस घटना को कॉलेज में बने आवास की तीसरी मंजिल पर पहुंचकर अंजाम दिया. 

सुबह स्कूल पहुंचे अध्यापक, तब हुई हत्या की जानकारी

जब सुबह स्कूल में अध्यापक पढ़ाने पहुंचे तो उन्होंने गेट न खुलने पर आवाज दी. जब गेट नहीं खुला तो आसपास के लोगों को बुलाया. लोगों ने देखा तो पीछे का एक गेट खुला था. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने कॉलेज में पहुंचकर देखा तो कॉलेज प्रबंधक व उनकी पत्नी के शव पड़े थे. सामान बिखरा हुआ था.

पुलिस ने घटना की जानकारी एसपी को दी. सूचना पर एसपी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने फील्ड यूनिट व फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया. प्रथम दृष्टया पुलिस मान रही है कि लूट की घटना को अंजाम दिया गया और गले को मफलर आदि से कसकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है. एसपी औरैया अभिषेक वर्मा ने कहा कि बहुत जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

Advertisement

रिपोर्ट: सूर्या शर्मा

Advertisement
Advertisement