scorecardresearch
 

UP: बाराबंकी में नहर में मिली युवती की लाश, अभी शिनाख्त नहीं

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बोरे में एक युवती की लाश मिली है. बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में शारदा सहायक नहर में अद्रा पुल के पास एक युवती का शव बोरे में मिला.

Advertisement
X
बाराबंकी में बोरे में एक युवती की लाश मिली
बाराबंकी में बोरे में एक युवती की लाश मिली

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बोरे में एक युवती की लाश मिली है. बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में शारदा सहायक नहर में अद्रा पुल के पास एक युवती का शव बोरे में मिला, शव देखते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया. शव की शिनाख्त नहीं हो सकती है.

Advertisement

लाश देखे जाने पर ग्रामीणों ने मामले की सूचना बदोसराय पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया. मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है.मौके पर सीओ रामनगर दिनेश कुमार भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली.  जिस तरह से बोरे में युवती का शव मिला, आशंका है कि हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया गया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं, सीओ रामनगर दिनेश कुमार ने बताया कि एक अज्ञात युवती का शव नहर में मिला है. शव देखने से प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. गले पर निशान भी है. शव को पैनल द्वारा पोस्टमोर्टम करवाया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद ही घटना स्पष्ट हो पाएगी.

 

Advertisement
Advertisement