राम मंदिर निर्माण के नाम पर फर्जी रसीद से चंदा उगाही के आरोप में लाइन बाजार पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जन्मेजय तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों के कब्जे से रसीद की गड्डी बरामद की गई.
रसीद पर यूनियन बैंक का जो अकाउंट नंबर छपा है, वह जौनपुर जिले की गौराबादशाहपुर ब्रांच का था. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. उधर गिरफ्तार तीनों लोगों को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी की जमानत याचिका को खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को जाल बिछाकर एक गिरोह के दो सदस्यों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए संघ और विश्वहिन्दू परिषद के कार्यकर्ता इन दिनों धन संग्रह का कार्य कर रहे है. इसी के साथ ही जालसाज भी सक्रिय हो गये.
यह मामला सामने आने के बाद विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री जनमेजय तिवारी ने सोमवार को एसपी को लिखित शिकायत दी थी कि 31 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण ट्रस्ट अयोध्या उत्तर प्रदेश छपी हुई एक रसीद मिली.रसीद पर ट्रस्ट के सदस्य डा0 अनिल मिश्रा व कोषाध्यक्ष सुशील कुमार का नाम अंकित है.
शिकायत के मुताबिक, रसीद पर जो खाता संख्या लिखा गया है, वह राम मंदिर ट्रस्ट का नहीं बल्कि किसी का व्यक्तिगत खाते का नम्बर है. इस रसीद पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम सविता ऑफसेट प्रिंटर्स रोडवेज तिराहा जौनपुर लिखा गया है. पता किया गया तो यह रसीद फर्जी ढंग से छपवाकर आम जनता से गैर कानूनी तरीके से पैसा वसूला जा रहा है.
यह शिकायत देने के बाद खुद विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता ने जालसाजों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. मंगलवार को करीब तीन बजे कार्यकर्ताओं ने उसके मोबाइल पर फोन करके चंदा देने के लिए टीडी कॉलेज के पास स्थित एक चाय की दुकान पर बुलाया. थोड़ी देर बाद ही एक युवक रसीद लेकर चंदा लेने के पहुंच गया.
कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर लाइनबाजार थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया. पकड़ा गया युवक नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले का राहुल अस्थाना बताया जा रहा है. गिरफ्तार राहुल अस्थाना के बताने पर पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक रमाकांत जायसवाल और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया.
(रिपोर्ट- राज कुमार सिंह)