उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. लखनऊ में चोरी के शक में एक युवक को पीट-पीटकर जान से मारने का मामला सामने आया है. युवक के सिर पर बांके और बेलचे से प्रहार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के रामपुर बेहड़ा गांव की है. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने 18 साल के एक युवक को चोरी के शक में पकड़ लिया. ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान युवक पर लोहे की रॉड और डंडों से भी प्रहार किए गए. बर्बर पिटाई के कारण युवक घायल होकर गिर पड़ा.
गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराए जाने के दो दिन बाद युवक ने दम तोड़ दिया. उपचार के दौरान युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और किसी तरह लोगों को समझाकर शांत कराया.
इस संबंध में लखनऊ ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हृदेश कुमार के ने कहा कि युवक पर चोरी के शक में कुछ लोगों ने मारपीट की. वह घायल हो गया था. उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. हत्या को आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.