scorecardresearch
 

लखनऊ: मंदिर की जमीन हड़पने के लिए भगवान को बना दिया 'मृतक', ऐसे पकड़ा गया फर्जीवाड़ा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मंदिर की जमीन को हड़पने के लिए भगवान को ही मृतक बना दिया गया.

Advertisement
X
जांच में खुला फर्जीवाड़ा (फाइल फोटो)
जांच में खुला फर्जीवाड़ा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के लखनऊ में अजीबो-गरीब मामला
  • भगवान को मृतक बता हड़प ली जमीन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मंदिर की जमीन को हड़पने के लिए भगवान को ही मृतक बना दिया गया. पहले भगवान को मृतक घोषित कर दिया गया, फिर कागजात दिखाकर मंदिर की जमीन को हड़प लिया गया. अब जब मामले की जांच हुई है, तो पूरा खेल सामने आ गया है.

जांच के मुताबिक, मंदिर की जमीन जो कि भगवान कृष्ण-राम के नाम थी, उन दोनों को मृत बताकर पहले फर्जी पिता के नाम जमीन करवा दी. और उसके बाद भी जमीन किसी के नाम पर करवा ली.

इस फर्जीवाड़े के बारे में मंदिर के ट्रस्टी की शिकायत नायब तहसीलदार से होते हुए कलेक्टर तक पहुंची. जब भी जांच नहीं हो सकी, तो यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इस मामले की जांच शुरू करवाई.

दरअसल, यूपी में मोहनलालगंज के कुशमौरा हलुवापुर में एक मंदिर के ट्रस्ट की जमीन को लेकर पूरा विवाद हुआ है. ट्रस्ट की ओर से दाखिल अर्जी में कहा गया है कि मोहनलालगंज में खसरा संख्या 138, 159 और 2161 कुल रकबा 0.730 हेक्टेयर ‘कृष्णराम’ भगवान के नाम पर खतौनी में दर्ज है.

रिकॉर्ड्स के मुताबिक, ये मंदिर 100 साल पुराना है. साल 1987 में चकबंदी प्रक्रिया के दौरान भगवान कृष्णराम को मृतक दिखाकर उनके फर्जी पिता गयाप्रसाद को वारिस बताते हुए मंदिर की जमीन को उनके नाम पर इसे दर्ज कर दिया गया,

जांच में सामने आया है कि इसके बाद साल 1991 में गयाप्रसाद की भी मौत दिखा दी गई और उसके भाई रामनाथ और हरिद्वार का नाम फर्जी तौर पर दर्ज किया गया. इसी फर्जीवाड़े के दम पर जमीन को हड़प लिया गया.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement